झील में मिले दैत्याकार कंकाल
झील में मिले दैत्याकार कंकाल अमेरिका के विस्कांसीन में डेलवान झील में खुदाई में दैत्य के आकार को खोपड़ी निकली है 3 मई 1912 अमेरिका के अखबार न्यूयार्क टाइम्स में रिपोर्ट के मुताबिक यह इनका वजन एक पूरे मनुष्य से भी ज्यादा बड़ा है इनका रहस्य जानने के लिए खुदाई कि गहराइयों और उन जगह का खुदाई का आकार भी बड़ा दिया वैज्ञानिक इं कंकालों ओर खोपड़ियों को हजारों साल के भू गर्भिक हलचलों के कारण विशाल बर्फी ग्लेशियर पिघल गए और इस कारण वहा का जगह और जनजातीय के लोग मिट्टी , बर्फ और पत्थर के बीच में दफन हो कर मार गए और यह एक बड़ा सा झील बन गया जो अब इसका नाम डेलवन झील कहलाता है अब ये कहा से आया होगा या क्या सच में ऐसे बड़े बड़े लोग रहते होंगे या ये कोई देत्यकर का कंकाल में का आर्थ यही होगा कि कोई बड़ा प्राणी या दानव रहते होंगे ऐसे बहुत सारे रहस्य है जो छुपे गाए है