26 जनवरी मुबारक हो
26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस कितने सब धूम धम से मानता थे अब ये जितने भी त्योहार और खास दिन है सब अच्छे से सोशल नेटवर्किंग साइट में माना लेते है हर जगह बस विश करते है यही वो दिन था 26 जनवरी जिस दिन संविधान लागू हुआ संविधान सबको बराबर और अधिकारो के हनन और आत्यचार को रोकता है में एक खास मुद्दा पर बात करने वाला हूं वो है पर्यवारण अब आप लोग कहेंगे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पर्यावरण कहा से आया इस दिन तो शहीदों और बलिदानियों को याद करते है तिरंगा फहराते है आज जो शान से जीवन जी रहे यही बलिदानियों के कारण है इस सभी बलिदानियों का शत शत नमन करते हैं आज का दिन एक अलग खुशी और उत्साह का दिन लगता है एक उदाहरण है जब किसी का पर ज़ुल्म होता है लोग कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाता है जिससे उन्हें सही और अपने अधिकार मिले सब बात आती है वो बेहजुबान और मासूम का जिसका लोगो को सब पता होता है पर अपने स्वार्थ के कारण उनका अधिकार का हनन हो रहा वो है पर्यवारण सही में चौक गए ना ये पर्याव...