Happy New Year
नया साल कि मुबारक प्यारे दोस्तो हम लोगो ने हैप्पी न्यू ईयर्स अपने दोस्तो , परिवारों और जितने भी हम सब के परिचित है को बोलते है और बहुत सारे वादे भी निभाते है जैसे घूमना बंद , पैसा खर्च करना बंद , टाइम टेबल के हिसाब से चलना है , इस बार अच्छा काम करना है , बिजनेस को आगे ले जाना , ऐसे ही ढेर सारे वादे करते है पर क्या आपने सोचा है ये तो सिर्फ अपने लिए हुए ना पर में ये नहीं कह रहा कि सब के बारे में सोचो सबका टेका लो ऐसा बात नहीं है जिस चीज का बात बताने वाला हूं हम सब को पता होता है पर कोई ज्यादा महतवपूर्ण नहीं समझता है समझता है तो सिर्फ अपने काम का क्या हमारे बीच ऐसा कोई है जो हैप्पी न्यू ईयर में ऐसे वादे किए होंगे जैसे पानी का दुरुपयोग होने से बचाऊंगा , नया पेड़ लागाऊंगा और पेड़ पोधो का रक्षा करूंगा , जानवरो का रक्षा करूंगा गंदगी ना फैलाऊंगा और ना फैलाने दूंगा बात आजीब है ना आप बोलोगे कि भला एक अकेला मैं करके कों...