Happy New Year
नया साल कि मुबारक
प्यारे दोस्तो
हम लोगो ने हैप्पी न्यू ईयर्स
अपने दोस्तो , परिवारों और जितने भी हम सब के परिचित है को बोलते है
और बहुत सारे वादे भी निभाते है
जैसे
घूमना बंद ,
पैसा खर्च करना बंद ,
टाइम टेबल के हिसाब से चलना है ,
इस बार अच्छा काम करना है ,
बिजनेस को आगे ले जाना ,
ऐसे ही ढेर सारे वादे करते है
पर क्या आपने सोचा है
ये तो सिर्फ अपने लिए हुए ना
पर में ये नहीं कह रहा कि सब के बारे में सोचो
सबका टेका लो
ऐसा बात नहीं है
जिस चीज का बात बताने वाला हूं
हम सब को पता होता है
पर कोई ज्यादा महतवपूर्ण नहीं समझता है
समझता है तो सिर्फ अपने काम का
क्या हमारे बीच ऐसा कोई है जो हैप्पी न्यू ईयर में ऐसे वादे किए होंगे
जैसे
पानी का दुरुपयोग होने से बचाऊंगा ,
नया पेड़ लागाऊंगा और
पेड़ पोधो का रक्षा करूंगा ,
जानवरो का रक्षा करूंगा
गंदगी ना फैलाऊंगा और ना फैलाने दूंगा
बात आजीब है ना
आप बोलोगे कि भला एक अकेला मैं करके
कोंन सा
पर्यावरण कि बचाव होगा
पर ऐसा नहीं
हम सब लोग ऐसा सोचने लगे ना तो संभव है ।
कोरोना वायरस जब दुनिया भर में फैला था तो
सभी जगह लॉकडाउन था तो इसमें गाड़ी मोटर बंद था
तो ओज़ोन परत जो है वो पूरी तरफ से भर गया और स्वच्छ हो गया
चारो तरह का वातावरण साफ हो गया था
जहा ऑक्सीजन का प्रोब्लम्स था सब दूर हो गया
ग्लोबल वार्मिग का प्रोब्लम्स दूर हो गया था
शायद मेरा मानना है कि पूरी दुनिया में हर साल 1 दिन
(24 घंटे के ) लिए लॉकडाउन होना चाहिए ।
आज के तारीख में सभी जगह
चाहे वो
मैदान , पर्वत, पठार,नदिया , समुद्र,
सभी जगह प्रदूषण के कारण
जानवरो को , जलिय जीवो को , पेड़ पौधों को
बहुत हानि उठाना पड़ रही है
प्लास्टिक के कारण खास कर जीव-जंतु को कभी हद तक नुकसान हुआ है
आज के तारीख में राष्ट्रीय उद्यान और अभयरण्य है
जिसमे पेड़ पौधों और जीव जंतु के संरक्षण के लिए
पर ये तो यही तक सीमित हो गया है
सरकार को और इससे ज्यादा कदम उठाना चाहिए जो
सभीके बारे में सोचे और सभी जगह पालन करवाएं
काफी हद तक फायदा हो सकता है
एक कहवा है
अति का अंत
जो आप लोगो ने सुना होगा
एक पेड़ है जो हम मनुष्यो को प्यार से कहता कि
आपका अस्तित्व मेरी अस्तित्व पर निर्भर करता है।
ज़रा सोचना कि कैसे
हर चीज में अगर
कुछ सीमित किया जाए तो बहुत कुछ जो बचा है
उनको बचाया जा सकता है
अंत में यही कहना कहना चाहता हूं आप लोगो से
आने वाला कल एक नया साल है
जिसमे ऐसा कुछ प्रण करेंगे कि पर्यावरण कि सुरक्षा के लिए और सभी लोग अपने हिसाब से कुछ प्रतिशत मदद करेंगे तो कभी हद तक
जीव जंतु और पर्यावरण कि सुरक्षा हो सकती है
happy new year 2021
all of you
Comments
Post a Comment