बेजुबान
क्यों
बेजुबान और जो आसमान में उड़ने वाले को दुनिया में कहीं भी अपने मन से आ जा सकती है
जो स्वतंत्र हो घूम सकती है
जो दुनिया को चारो तरफ से देख सकती है
ऐसे पक्षी को
आज लोग कैद में रख रहे है
जरा सोचो जो दुनिया में हवायो का रिश्ता और पंखों का जीव को आज गुलाम बना दिया उनका तो हर एक पल कितना दर्द और तडपन लगता होगा
जब वहा दूसरे पक्षी को स्वतंत्र उड़ता हुआ देखता है तो
आप खुद ही सोचो आप ऐसे ही पिंजरे में कैद हो तो कैसा लगता है
पर ये बेजुबान पर ज़ुल्म क्यो
एक प्यार सा पंक्ति है
दिल ए नादान कही उन पर ये
शहिद ना हो जाये ...
वो हमारी जान ले
ओर कहि हम
उनके गुलाम ना हो जाये ..
इस तस्वीर को देखने से क्या दया नहीं आती है क्या हम लोगो। कि तरह ये भी तो जीव है उनको भी जीने को आधिकार है
क्यों बेजुबान पक्षी पर आत्यचर पे आत्यचार हो रहा है
एक जमाना था यार
जब आसमान में देखने ही चारो तरफ चिड़िया ही चिड़िया कि चहचहाहट होती थी
ओर सब कहा गया है बताईए
हर जगह इनका शिकार हो रहा है
ये बेचारे मनुष्य के पास आता है ताकि उनका भूख और प्यास मीट सके
पर उनका मासूम और भोलापन का शिकार एक पल में हो जाते है
आरे इनका भी तो फैमिली है यार
भगवान को कोई देखा नहीं है पर इनको प्यार से देखो तो इसी बेजुबानों में भगवान नजर आएगा और खुशियां मिलेगी
सरकार जानवरो पर कानून बनाया है पर पक्षी हमेशा
नजर अंदाज हो रहा
आज कानून को भी सख्त कार्रवाई करना चाहिए
कि कोई पिंजरे में कैद और शिकार के लिए
प्रतिबंध लगाना चाहिए
आगे आओ कुछ करो
ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए जिससे
सभी लोगो तक पोस्ट जाए और इनका सुरक्षा प्रदान हो
Comments
Post a Comment