कशमकश जिन्दगी की

कशमकश जिन्दगी की 


जिन्दगी में कई उतार चढ़ाव आते है 
अगर खुशी आती है तो कभी कभी दुख भी साथ में लता है 
ये जिन्दगी को समझना मुश्किल भी है और नहीं भी है 
यह कोई अपने लाइफ से संतुष्ट नहीं है
चाहे छोटा हो या बड़ा 
सब को कुछ ना कुछ कमी है या लगता है की कुछ और चाहिए 
लोगो के जिन्दगी में एक पल में ढेर सारा खुशियां मिल जाता है लेकिन पल भर में सब कुछ खत्म हो जाता है 
कोई कहता है कि मेरा लाइफ बहुत बुरी क्यों की वह अपने और अपने फैमिली कि जरूरत पूरा नहीं कर पता 
किसी का लाइफ अच्छा है इस कारण कि वह अपने और अपनो के जरूरत और सपने पूरा करता है ।
क्या जरूरत पूरा करना ही जिन्दगी है 
नहीं 
मुझे ऐसा लगता है कि कुछ ना कुछ कमी रहना ही चाहिए 
इच्छा अगर खत्म हो गए ना तो फिर जिन्दगी जीने का क्या मज़ा , सब फीका सा लगेगा क्योंकि उनके पास सब कुछ है ना 
अब आती है जिन्दगी की सीमा 
क्या है किसी को नहीं पता 
यहां हम अभी 1 घंटा बाद क्या होने वाला है लाइफ में पता नहीं
यह हजारों  लाखो लोग ऐसे है  को बिना कोई बीमारी या परेशानी से दुनिया छोड़ देते है 
इस कारण तो बोलता हूं जिन्दगी का कुछ टिकना नहीं है 
जितना भार खुशी से जी लू , मिल कर रहो अपने पैसे और लाइफ से क्या घमंड करना 
फिर भी लोग हाय हाय करके 
जी रहे है 
जिन्दगी भर टेंशन लिए जी रहे , चैन की सांस भी नहीं लेते 
बस काम काम 
कुछ पल जी के देखी मेरे दोस्त लाइफ 
अपने लिए नहीं तो अपने फैमिली के लिए 
फिर कभी नहीं बोलोगे की लाइफ बुरी है करके 

लाइफ को आसान और कठिन हम लोग बनाते है 
सबको वहीं  समय, दिन रात , सब एक है 
फर्क है बस काम का , पैसों का 
अब ये है कि की चल रहा चलने दे , 
जी बित चुका बीतने दे क्या हम आज तो अच्छे से ही सकते है 
बची लाइफ को 

मैंने अपने पिछले आर्टिकल ने परफेक्ट लाइफ और बोरिंग लाइफ के बारे में लिखा है जरूर पढ़ना 
कॉमेंट में बताना में आपको लिंक भेज दूंगा ।

____________________________________________

English translation :- 

Love life

 There are many ups and downs in life
 If happiness comes, sometimes sadness also comes together
 This life is difficult to understand or not
 No one is satisfied with his life
 Whether small or big
 Everyone is missing something or feels that they need something else
 In the life of people, a lot of happiness is found in a moment but in a moment everything ends.
 Someone says why my life is so bad that he does not meet his and his family's needs
 Someone's life is good because he fulfills his needs and dreams.
 Is life necessary to fulfill
 No
 I feel that there must be something missing
 If the desire is not over, then what will be the fun of living life, it will feel like a fade because they have everything
 Now comes the limit of life
 Nobody knows what
 Here we do not know what is going to happen after 1 hour in life
 It is such that thousands of people leave the world without any disease or trouble.
 This is why I say nothing of life
 Live as much as you can, live together and boast about your money and life
 Still people do hi
 Are living
 Living a stressful life, don't even breathe
 Just work work
 My friend saw life for a few moments
 If not for your family
 Never again will you say that life is bad

 We make life easy and difficult
 Everyone has the same time, day and night
 The only difference is the use of money
 Now it's time to let it go,
 Let the past pass, can we do well today
 To the remaining life

 I have written about my previous article about perfect life and boring life.
 I will send you the link in the comment.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Boring life

Perfect life

Happy New Year

बेजुबान

नवदुर्गा का महत्त्व

The River

बॉलीवुड के महानायक

SAIL recruitment 2020

दौड़ना