The River
नदियां
हम लोगो ने बचपन में बहुत सारे नदियों के सौंदर्य और खूबसूरती के बारे में पढ़ा है ।
कविता , मूवीज , कहानियों में अक्षर नदियां का महावत कभी विस्तार किए होंगे
मैं चंद लाइन का कविता बता रहा
शायद सुने ही होंगे
"कल कल करती, चल चल करती
चटानो से क्रीड़ा करती ,
कभी इधर मुड़ , कभी उधर मुड़
वन पर्वत में लिपटी छुपती ,
धरती के हर किसी छोर से
वन पर्वत के किसी मोड़ से,
बून्द बून्द से बना है। कौन
चार धामों से जुड़ा है। कौन"
अब समझ में आ गया होगा इतना प्यारा लाइन से
नदियां हर जगह हर राज्य में देखने को मिल जाएगा
जहां जहा
उनका उदगम हुआ है ।या नदियां का संगम है वहा अपना एक अलग कि विशेषता है
हर संगम में अनेकों मंदिर , तीर्थ स्थल , मेला ,
अब एक अलग ही महानता है
जो नदियां को और भी महान अमरता देता है ।
जितने भी राजा महाराजा हुआ सब ने नदियों के पास ही अपना राज्य स्थापित किया क्योंकि वहा आसानी से पीने व उपयोग के लिए जल उपलब्ध हो सके ।
नदियों के पास का सुंदरता , वहा की खुसबू , जलवायु का एक अलग ही महानता है जहा लोग जाके आनंद की अनुभूति करते है
नदियां हूं है जो अलग अलग राज्यो , पर्वतों को जुड़ने और
संबंध स्थापित करते है
नदियों के बहुत लाभ भी होता
यातायात के लिए
पर्यटन स्थल के रूप में
मरीन ड्राइव के रूप में
सिंचाई के लिए
खनिजों के रूप में
मछली पालन करने के रूप में
जानवर और लोगो को शुद्ध जल के लिए
और मिट्टी के उपजाऊ भूमि बनाने के लिए
हर जगह जल कि पूर्ति के लिए
इनका विशेषता बहत सारे है जी पर्यावरण के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है
बस जब इतना सारा विशेषता और हमरे काम का है
तो हमारा भी एक कर्तव्य बनता है कि
हम लोग नदियों कि साफ सफाई के लिए
और सुंदरता बनाए रखने में
मदद करे
चाहे वो सरकार हो या आम नागरिक
हमारा ये कर्तव्य बनता है
____________________________________________
English translation
The rivers
In our childhood, we have read about the beauty and beauty of many rivers.
The Mahavat of Akshar rivers in poetry, movies, stories, must have ever been expanded
I am telling the poem of a few lines
Probably will hear
Playing with rocks
Chirping tweetingPlaying with rocks
Sometimes turning this side, sometimes turning that side
Hiding in the mountain forest
From every end of the earth
From any turn of the mountain forest
Made of water drops.. guess who?
Attached with all pilgrimages.. guess who?
From any turn of the mountain forest
Made of water drops.. guess who?
Attached with all pilgrimages.. guess who?
Must have understood by such a cute line
Rivers will be seen everywhere in every state
Where
They originated or the confluence of rivers is a distinct feature of itself.
Many temples, pilgrimage sites, fairs, in every Sangam
Now there is a different greatness
Which gives the rivers even more great immortality.
All the king's emperors established their kingdom near the rivers because they could easily provide water for drinking and use.
The beauty near the rivers, the fragrance there, the climate has a different greatness, where people go and feel the joy.
I am the rivers that connect different states, mountains and
Establish a relationship
Rivers also benefit a lot
for transportation
As a tourist destination
Marine Drive AS
For irrigation
In the form of minerals
As fish farming
Animals and people for pure water
And to make the soil fertile soil
To supply water everywhere
Their specialties are very useful for the environment.
Just when there is so much of our specialty and our work
So we also have a duty to
We clean the rivers
And maintain beauty
Help
Be it government or ordinary citizens
It becomes our duty
Cool
ReplyDelete