हमर लैब 70 प्रकार की खून की जांच 50 रुपए से भी कम में
हमर लैब,
70 प्रकार की खून की जांच 50 रुपए से भी कम में
राजधानी में प्रयोग सफल होने के बाद हर जिले में लागू करेगा
छत्तीसगढ़ प्रदेश ने एक हमर लैब का एक पैथालॉजी लैब शुरू करने जा रही है ,
जिसमे 40 से 70 प्रकार का ब्लड टेस्ट वो भी 50 रुपए में ही सकता है , 2 महीने में लगभग शुरू हो जाएगी हमर लैब जिला अस्पताल में शुरू होगी जिसमे जिला अस्पताल के लैब को ही हमर लैब में डेवलब किया जाएगा
इस लिए जरूरी और एडवांस मशीन लगाई जाएगी , निजी अस्पताल में 400 से 1200 तक लगता है
हमर लैब से 50 से कम का खर्चा में 70 प्रकार का खून चेक होगा
इस तरह हो रही जांचः
हमर लैब में ब्लड ग्रुप , डायबिटीज , लिवर , किडनी , युरीन के अलावा जापानी इंसेफेलाइटिस , हेपेटाइटिस ए , बी व सी , हिमेटोलॉजी , बायो केमेस्ट्री , माइक्रो बायोलॉजी , सेरोलोजी समेत 90 जांच हो रही है । जिले में खुलने वाली लैब में सभी जरूरी जांच की जाएगी ।
लोगों को निजी लैब जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
हम सभी जिलों में हमर लैब खोलने जा रहे हैं । इसमें कोई भी व्यक्ति 50 रुपए से कम शुल्क में 70 प्रकार के ब्लड टेस्ट करवा सकेगा । इससे लोगों को निजी लैब में जाने और खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी । -
टीएस सिंहदेव , स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़
_____________________________________________
English translation :-
Hummer Lab,
70 types of blood test for less than 50 rupees
Will apply in every district after successful use of capital
Chhattisgarh state is going to start a pathology lab of a hummer lab,
In which 40 to 70 types of blood test can also be done for 50 rupees, in about 2 months, the Humer Lab will start in the District Hospital, in which the lab of the District Hospital will be developed in the Hummer Lab.
For this, necessary and advanced machines will be installed, it takes from 400 to 1200 in private hospital.
There will be 70 types of blood checks for less than 50 expenses from Humer Lab
Investigations like this:
In addition to blood group, diabetes, liver, kidney, urin, Humer Lab, 90 investigations are being conducted including Japanese encephalitis, hepatitis A, B & C, hematology, bio-chemistry, micro-biology, serology. All necessary tests will be done in the lab to be opened in the district.
People will not have to go to private lab
We are going to open Humer Lab in all the districts. In this, any person can get 70 types of blood tests done for less than 50 rupees. This will not require people to go and spend in private labs. -
TS Singhdev, Health Minister Chhattisgarh
Comments
Post a Comment