सुबह का समय
सुबह का समय
सुबह का समय एक अद्भुत समय होता है
सभी उम्र के लोगों के लिए खास है
हम सभी लोगो को सुबह उठना चाहिए।
लेकिन आजकल के जीवन में रात और दिन एक जैसा हो गया है
आज ऐसा दौर है कि लोग रात को काम करते हैं और सुबह सोते हैं
वह ढेर है को काम के कारण सुबह उठते नहीं
लेकिन वे लोग गलत करते हैं ना
जो सब समय पर करते है सबका समय रहता है
बहुत समय से तो मेरा जोड़ बहुत समय तक रहेगा
जाओ हम ये क्यों भुल जाते हैं
की सुबह का उठना
हमारे जीवन के लिए ये महत्व है
बहुत ज्यदा विशेष बात करे तो विद्यार्थी के लिए सबसे अच्छा समय होता है समय
Am का समय
व्यायाम करना, दौड़ ना, पढ़ाई करना ये सभी समय से अच्छा समय हिता है।
अगर विद्यार्थी उस बात को सही ढंग से पढ़ता है तो दूसरे समय के हिसाब से 2 से 3 गुना अच्छा है
सुबह का समय इतना अच्छा रहता है
दीमक एक दम शान्त महसूस होता है
वह पक्षी का स्नान,
थोड़ी सी रोशनी,
हल्के हल्के ठंडी हवाओं का ये सब सेहत के लिए इतना फायदा है ना जैसे एक आयुर्वेद का दवाई हो जो एक शरीर में दंदुरुस्ती और उम्र को और जवान कर देता है।
अब इन छात्रों को किसने समझा
वी सब जानते हैं कि उनके फायदे हैं
घर मा पापा लोग जल्दी उठ जाते हैं बच्चो को भी उठाते है पर इस बच्चो का आलस के कारण उठ नहीं पाते
मैं भी छोटा था ना पापा और मा से बहुत डरता था तो में डर के कारण सुबह पापा उठाते और पड़ने के लिए बोलते हर रोज सुबह उठते और बुक पकड़ा देते थे।
और उनके बाद के अध्ययन के बाद घूमने के लिए जिससे वहाँ अच्छी तरह से बना रहता है
इतना फायदा तब जाना जब मेरे रिजल्ट सच्चे आने लगे।
मेरा सेहत अच्छी रही
अच्छा ये कहते हैं कि कोई 1 साल में एक बार बार बीमार नहीं हुआ
इसके लिए हमें अपने अंदर की शक्ति के संचय के लिए मॉर्निंग टाइम उठना जरूरी है।
आपको आछा रिजल्ट होगा
फिर से देखते हुए सुबह उठने की आदत बहुत अच्छी लगेगी मा की आप खुद दूसरे को बोलेंगे की सुबह का समय बहुत अच्छा होता है उठना और अपने कामों में लग जाना
एक कहावत है सुना होगा
चल रहा है
सुबह शाम का हवा
लाख रुपए का दावा
अब तो समझ ही गए ना की सुबह का हवा और शाम का हवा होगा
अगर कुछ समय निकाल दिया जाए तो सुबह और शाम को
फिर देखिए कैसे चेहरा खिल जाएगा और उम्र से और जवान लगने लगेंगे।
Very nice
ReplyDelete