जैन धर्म
जैन धर्म
महावीर जैन धर्म के 24 वें एवं अंतिम तीर्थंकर हुए । इनका जन्म 540 ई . पू . में वैशाली के कुण्डग्राम में हुआ था । इनके पिता सिद्धार्थ ज्ञातृक क्षत्रियों के संघ के प्रधान थे तथा माता त्रिशला ( विदेहदत्ता ) लिच्छवी राजा चेटक की बहन थी ।
महावीर का एक नाम निगंथनाथ पुत्त भी था । महावीर को 12 वर्षों की कठिन तपस्या के बाद जृम्भिक गांव के पास ऋजुपालिका नदी के तट पर साल वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ और वे जिन ( विजेता ) , अर्हत ( पूज्य ) तथा निग्रंथ ( बंधनमुक्त ) कहलाए ।
महावीर का विवाह कौण्डिन्य गोत्र की कन्या यशोदा के साथ हुआ । उनकी पुत्री का नाम अर्णोज्जा या प्रियदर्शिनी था ।
30 वर्षों तक धर्मप्रचार के उपरांत 468 ई . पू . में 72 वर्ष की आयु में पावा ( राजगृह के पास ) में मल्लराजा सृस्तिपाल के राजमहल में महावीर को निर्वाण ( मृत्यु ) प्राप्त हुआ ।
महत्वपूर्ण जैन तीर्थंकर एवं उनके प्रतीक
तीर्थकर प्रतीक
ऋषभदेव वृषभ
अजितनाथ गज
मल्लिनाथ कलश
(मिथिला नरेश की पुत्री )
नेमिनाथ नीलकमल
पार्श्वनाथ सर्पफण
अरिष्टनेमि शंख
महावीर सिंह
Comments
Post a Comment