दाद को हटाने का घरेलू उपाय

दाद को हटाने का घरेलू उपाय 


स्किनएलर्जी जिसमें दाद - खुजलीएक जिद्दी समस्या है.इस समस्या से निजातपाने के लिए कुछ घरेलू टिप्सयहां दिए जारहे हैं इन्हें अपनाकर इस समस्या से छुटकारापायाजासकता है 



हल्दी
 हल्दी में एंटीफंगल तत्वमौजूद होते हैं , जो त्वचा के इन्फेक्शनसे निजात दिलाने में हल्दी काफी कारगर साबित होती है . दादहटाने के लिएहल्दी का पेस्ट बनाकर इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं . 

अदरक 
अदरक में शक्तिशाली एंटीफंगल अवयवहोने के कारणयहकई तरहके संक्रमण से आपकी रक्षा करता है . यदि आप दादसे परेशान हैं तो अदरक का पेस्ट बनाकर त्वचा के संक्रमित हिस्से पर दिन में दो से तीन बार लगाएं.जल्दी आराम मिलेगा . 
एलोवेरा
 एलोवेरा की पत्ती तोड़कर इसके जेल को त्वचा के संक्रमित स्थान पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें . इसे आप कुछदिनों के लिए करें , आपको जल्द ही फर्क दिखाई देगा 

. तुलसी
 तुलसी एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है जिसमें एंटीबैक्टीरियल , एंटिफंगल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण है.दाद से छुटकारा पाने के लिए तुलसी के पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें और इसे दाद वाली जगह पर दिन में दो से तीन बार लगाएं , 

जीरा 
इसका एंटीफंगल गुण त्वचा विकार और फोड़े को दूर करने में मदद करते हैं . त्वचा के संक्रमण से दूर रहने के लिए जीरे को एक गिलास पानी के साथ दिन में दो से तीन बार खाएं . 

लहसुन 
एंटीफंगल गुणों से भरपूरलहसुनत्वचा के संक्रमण से लड़ने में काफी शक्तिशाली है . यह न केवल संक्रमण के कवकों को खत्म कर देता है बल्कि उसे आगे बढ़ने से भी रोकता है . लहसुन का पेस्ट बनाकर इसे रोजाना दो से तीन बार दाद पर लगाएं .


_____________________________________________


English translation :- 

Home remedy to remove ringworm


 Skin allergies, which include ringworm, itching, a stubborn problem. Here are some home remedies to get rid of this problem by adopting them.



 turmeric

 Turmeric contains antifungal ingredients, which turmeric is very effective in relieving skin infection.  To burn, make a paste of turmeric and apply it on the affected area.


 Ginger

 Due to the powerful antifungal ingredients in ginger, it protects you from many types of infections.  If you are suffering from herpes, then make a paste of ginger and apply it on the infected area of ​​the skin two to three times a day.

 Aloe vera

 Break the leaf of aloe vera and apply its gel on the infected area of ​​the skin and leave it overnight.  Do this for a few days, you will see the difference soon


  Basil

 Tulsi is a powerful antioxidant that has antibacterial, antifungal and anti-inflammatory properties. To get rid of shingles, make a paste by grinding basil leaves and apply it to the ringworm two to three times a day.


 cumin

 Its antifungal properties help in removing skin disorders and boils.  To avoid skin infection, eat cumin seeds two to three times a day with a glass of water.


 Garlic

 Rich with antifungal properties, it is very powerful in fighting skin infections.  This not only kills the fungi of the infection but also prevents it from growing.  Make garlic paste and apply it on shingles two to three times daily.

Comments

Popular posts from this blog

कशमकश जिन्दगी की

Boring life

Perfect life

Happy New Year

बेजुबान

नवदुर्गा का महत्त्व

The River

बॉलीवुड के महानायक

SAIL recruitment 2020

दौड़ना