बेटियां
बेटियां
आज हम ऐसे संसार में जी रहे है
जहां जिस चीज में नुकसान है वहीं चीज का उपयोग कर रहे , जहा ना शब्द कहा हो लोग वहीं कर रहे
आज जहा दुनिया बेटी के बिना शून्य है
और इसका महत्व समझ रहे है कि बेटी है तो कल है
आज जहा लोग बेटियों की सम्मान करने के लिए प्रयास कर रहे
बेटी की सुरक्षा , बचाव, पढ़ाई के लिए जोर दिया जा रहा है
क्या ये सब दिखवा है
यहां दावा तो कर देते है
पर क्या बेटियां आज भी सुरक्षित है
नहीं
यहां समाज , राज्य , देश महत्व समझ कर भी
अनदेखा कर रहे
यहां भारत देश में बेटी जब पैदा होती है तो
बोलते है लक्ष्मी आई है
सब लोग खुशियां बनाते है
हर कोई बोलता है
बेटी की सुरक्षा के बारे में
पर सब लोग बेटी कि सुरक्षा के लिए सहमत है
लेकिन
फिर बेटियों में आज जुल्म कौन कर रहा
कोई दूसरा दुनिया का तो नहीं है ना
हमारे समाज का ही है ना
बस बोलने का भर रहता है
आज बेटियां बेटे के बराबर चल रही
और कहूं आगे जा रही है
वो सब कुछ कर सकती है
जो वह चाहती है
एक सिम्पल सा उदाहरण है
घर में बेटियां का खिलकरिया गूंजती है
तो लगता है मानो घर है
औरत बिना घर , घर जैसा नहीं लगता
ये सब जानते है, सब कहते है
पर कहने से क्या
कर के दिखना चाहिए
आज भी हजारों तादाद में बेटियां को पेट अंदर मार डालते है ,आज भी बेटियां पर अत्याचार , बोझ , बलात्कारी , जैसे अत्याचारी से दबा है ।
एक औरत ही हमे दुनिया में लाती है
पर इस दुनिया में अत्याचार क्यों
वो जो एक बेटियां
नारी के रूप में
मा, बहन ,नानी,, बेटी , बहू है
एक प्यार सा पक्ती है देखिए जिसमे साफ साफ वर्णन किया है
की एक बेटी जी है
मां के रूप में ममता है बेटी
पत्नी के रूप में अप्सरा हैं बेटी .
बहू के रुप में फर्ज है बेटी
पिता का पिछले जन्म का कर्ज है बेटी
भाई की कलाई की शान है बेटी
पीहर और ससुराल का मान है बेटी
दोनों कुलों की लाज है बेटी
जिस पर सबको नाज है वह बेटी
भाग खुद का साथ लाती है बेटी
घर वालों के लिए लक्ष्मी है बेटी.
घर घर पूजी जाएं है बेटी
त्योहारों की शान है बेटी
कर्तव्यों की राहों में महान है बेटी
हमे सरकार से गुजारिश करना चाहिए कि
हर घर बेटी हो
बेटी और बेटा बराबर हो
बेटी ही सब खुशी है
सरकार ऐसा योजना बनाए कि जहा बेटी सुरक्षित के साथ
आत्मा सम्मान भी मिले और चारो तरफ
और
लोगो के मन में बेटी के प्रति प्रेम का भाव हो
_______________________________________________
English translation
Daughters
Today we are living in such a world
Where there is harm, you are using the same thing, where you have said no words, people are doing the same.
Today, where the world is without daughter
And understand its importance that if there is a daughter, then tomorrow
Today, where people are trying to honor daughters
Emphasis is being laid on daughter's safety, rescue, studies
Is it all a show
Let's claim here
But are daughters still safe
No
Understanding the importance of society, state and country here
Ignoring
When a daughter is born here in India
Laxmi has come
Everybody makes happiness
Everyone speaks
About daughter's safety
But everyone agrees to protect daughter
but
Then who is oppressing daughters today
There is no other world
It is our society
Just speaking
Today daughters are walking like sons
And say I'm going ahead
She can do everything
Whatever she wants
Is a simple example
Daughter toys echo in the house
So it seems as if the house is
A woman without a house
They all know, everyone says
But what to say
Should be seen
Even today, thousands of daughters are killed inside their stomachs, even today the daughters are oppressed with tyranny, burden, rapist, such as the oppressor.
A woman brings us into the world
But why the tyranny in this world
The one who daughters
As a woman
Ma, sister, granny, daughter, daughter-in-law
See a love story that is clearly described
Has a daughter
Mamta is daughter as mother
Apsara is daughter as wife.
Daughter is duty as daughter-in-law
Daughter is the debt of father's previous birth
Daughter is the pride of brother's wrist
Pihar and in-laws believe daughter
Daughter of both clans is proud
The daughter on whom everyone is proud
Bhaag brings herself daughter
Lakshmi is the daughter for the family.
Go daughter to house
Daughter is the pride of festivals
Daughter is great in the way of duties
We should request the government
Every house is a daughter
Daughter and son are equal
Daughter is all happiness
The government should plan such that with daughter safe
Received soul honors and all around
And
People should have a feeling of love towards their daughter
Comments
Post a Comment