कशमकश जिन्दगी की
कशमकश जिन्दगी की जिन्दगी में कई उतार चढ़ाव आते है अगर खुशी आती है तो कभी कभी दुख भी साथ में लता है ये जिन्दगी को समझना मुश्किल भी है और नहीं भी है यह कोई अपने लाइफ से संतुष्ट नहीं है चाहे छोटा हो या बड़ा सब को कुछ ना कुछ कमी है या लगता है की कुछ और चाहिए लोगो के जिन्दगी में एक पल में ढेर सारा खुशियां मिल जाता है लेकिन पल भर में सब कुछ खत्म हो जाता है कोई कहता है कि मेरा लाइफ बहुत बुरी क्यों की वह अपने और अपने फैमिली कि जरूरत पूरा नहीं कर पता किसी का लाइफ अच्छा है इस कारण कि वह अपने और अपनो के जरूरत और सपने पूरा करता है । क्या जरूरत पूरा करना ही जिन्दगी है नहीं मुझे ऐसा लगता है कि कुछ ना कुछ कमी रहना ही चाहिए इच्छा अगर खत्म हो गए ना तो फिर जिन्दगी जीने का क्या मज़ा , सब फीका सा लगेगा क्योंकि उनके पास सब कुछ है ना अब आती है जिन्दगी की सीमा क्या है किसी को नहीं पता यहां हम अभी 1 घंटा बाद क्या होने वाला है लाइफ में पता नहीं यह हजारों लाखो लोग ऐसे है को बिना कोई बीमारी या परेशानी से द...
Comments
Post a Comment