कोरोना वायरस एक खतरा

कोरोना वायरस का खतरा इतना बढ़ गया है कि 
अब लोगो को कहीं आने जाने में डर और गुटन महसूस हो रही है । सब तरफ से कोशिशों के बावजूद या काम होने के बजाय बढ़ते जा रहा । 
आखिर ये है क्या कहा से आया 
जिसका आतंक इतना बढ़ रहा 
क्या चीज है को लाया या किस लिए ये सब हो रहा 
ये कोई नहीं जनता ।
अभी सब कुछ भुल कर एक ही बात सरकार को सोचना चाहिए कि पूरी दुनिया को कैसे बचाए जाए 
सभी देश साथ मिल कर इस मिशन को सफल बनाएं 
आखिर कर सब देश इसके लिए जुटे हुआ है इसका 8जल के लिए , इसका वाक्सिन बनाने के लिए 

एक समय था जब लोग मलेरिया , टायफाइड , हैजा जैसे बीमारी से मौत होते थे 
लेकिन बहुत मेहनत के बाद उनका इलाज संभव हो पाया 
भले ही देर ही सही 
पर इनका इलाज मिल कर है रहेगा 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

कशमकश जिन्दगी की

Boring life

Perfect life

Happy New Year

बेजुबान

नवदुर्गा का महत्त्व

The River

बॉलीवुड के महानायक

SAIL recruitment 2020

दौड़ना