compromise
compromise
इसको हिंदी ने समझौता कहते है
Compromise से बड़े से बड़े झगड़ा और रिश्ते को टूटने से बचा सकते है
लेकिन लोग इतना आगे बढ़ गए है की
थोड़े ही टेंशन के कारण रिश्ता को एक पल में तोड़ देते है
एक रिश्ता का टूटना मतलब दो लोग का
दो लोगो का फैमिली ,
दो लोगों का अहसास का टूटना
दो संसारो का अलग होना
यहां देश विदेश हो , या कोर्ट कचहरी का मामला है लोग
Compromise नहीं करना चाहते है
इसके चक्कर में दोनों का समय और कीमत बर्बाद हो जाते गई
मेरे ख्याल से अगर अपना हक के लिए तो ही। लडो
लेकिन आपसी झगड़ा या
एक छोटी सी बात का बड़ा बानने से पहले
कॉम्प्रोमाइज कर लिया जाए तो समय और आने वाले परेशानी को दूर कर सके
तो खुद और दूसरों का बहुत कुछ लूटने से बचा सकते है
हम कर सकते है
वो हिम्मत है हममें
लेकिन लोग है ना अपने घमंड के कारण
एक पल में सब बर्बाद कर देता है
ये ऐसे दुनिया है
जहां गलतियां पे गलतियां बार बार होती है
अगर कायम रखनी है तो वो है विश्वास का और
कुछ भी हो हम साथ रहेंगे या
कॉम्प्रोमाइज कर लेंगे
हर बड़े से बड़े लोग या मंत्री , बिजनेस मैन , देश विदेश, व्यापार सब में अगर हो सके तो थोड़ा बहुत कॉम्प्रोमाइज ही तो बहुत कुछ बच सकता है
अब रिश्ते का बात करो तो
ये एक
पतला धागा के समान है
जो पल बाहर नहीं लगता टूटने में
साथ में रहने से मजबूत होता है
जहां तक हो सके कुछ हद तक माफ करना और माफी मांगना चाहिए
जिससे बहुत कुछ खोने से बचा सकते है
लाइफ बहुत बड़ी है
एक छोटे से भुल भी बर्बाद कर सकता है
हो सके तो सोच समझ कर
ज्यादा घमंड अच्छा नहीं होता और ज्यादा नरम भी आच्छा नहीं होता
बस balance banake चलना चाहिए ।
----_------------------------------------------------_---------_------
English translation.
compromise
This is called compromise by Hindi
Compromise can prevent the biggest quarrel and break up relationship
But people have ever moved forward
Due to little tension, they break the relationship in an instant.
The breakdown of a relationship means two people or two people can be seen from the family or both sides.
Here the country is abroad, or the court is a matter of court, people
Don't wanna compromise
Both time and price were wasted due to this
I think if you fight for your right
But mutual quarrel or
Before making a big point
Be compromised
So you can save yourself from robbing a lot of others
We can do
We dare
People are not there because of their pride
Ruins everything in a moment
This is such a world
Where mistakes happen over and over again
If you want to maintain that is the faith
Whatever we will be together or
Will compromise
If every big people or minister, business man, country, foreign, business can do everything, then only a little compromise can be saved.
Now talk about the relationship
a
This one
Thin thread
The moment that does not break out breaks
Stay together makes strong
To some extent sorry and apologized as far as possible
That can save a lot from being lost
Life is too big
Even a little forgetfulness can ruin
Be careful
Too much pride is not good and too soft is not good
Just balance should be maintained.
Comments
Post a Comment