Dream of love
Dream of love
पहली प्यार में या पहली बार प्यार वाली अहसास आता है ना
कितना प्यारा सा लगता है
सब
प्यार में ऐसा लगता है मानो सब कुछ पा लिया
प्यार का अहसास का बताया नहीं जा सकता है
इतनी खुशियां मिल गई लगता है
पहली प्यार का सपना सब को अपने ड्रीम बॉय या ड्रीम गर्ल
के लिए देखते है
की ऐसा होता वैसा होता
बस कल्पना में ही डूबे रहते है ।
ये पंक्ति से पहला प्यार का अहसास का दिया गया है
हमारी आंखों को अपने होंठो से छुपाता
हम जब पूछते कौन हो यार तुम
मुस्कुराकेर वो अपने आप को हमारी जान बतलाता ।
कोई है प्यार नशा जाता है
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है ।
दिल ना चाह कर भी , खामोश रह जाता है ।
कोई सब कुछ कहकर , प्यार जताता है ।
कोई कुछ ना कहकर भी , सब बोल जाता है ।
किस्मत पर एतबार किसको हैं
मिल जाये खुशी इंकार किसको हैं
कुछ मजबूरिय हैं मेरे दोस्त
वरना जुदाई से प्यार किसको हैं "
ज़रूरी तो नहीं था हर चाहत का मतलब इश्क़ हो ;
कभी कभी कुछ अनजान रिश्तों के लिए
दिल बेचैन हो जाता है
गम तो है हर एक को , मगर हौसला है जुदा जुदा
कुछ पल मिल जाए तो अच्छा
जिन्दगी काट लेंगे
जब याद हो आपका
_________________________________________
English translation :-
Dream of love
Feeling in love for the first time or love for the first time
Looks so cute
All
It feels like in love
Love cannot be described
Seems so happy
First love dream everyone to be their dream boy or dream girl
Look for
That would have been
Just immersed in imagination.
This line gives a feeling of first love
I wish someone loved us
Hides our eyes from his lips
When you ask who are you
He would tell himself his life by smiling.
Someone is in love
Somebody says love becomes a punishment
But love if true heart
Then that love becomes the reason for living
When some thought strikes the mind .
Even after not wanting the heart, it remains silent.
Somebody expresses love by saying it all .
No one says anything, everyone says it.
Who's on luck
Who can deny happiness
My compulsions my friend
Who Else Loves Separation "
It was not necessary that every wish meant love;
Sometimes for some unknown relationships
Heart gets restless
Everyone is sad, but the courage is different
Good if i get some moments
Will cut life
When you remember
Comments
Post a Comment