जुनून
जुनून passion
जुनून शब्द सुनते ही ना हमरे अंदर एक जोश और जज्बा भर आता है हर लोगो के अंदर होता है जुनून
कुछ करने का कुछ कर दिखने का
पर लोग रास्ते में ही मुड़ जाए है
लक्ष्य को पाने के लिए लोग प्रयास करते जरूर है पर
सफलता उसी को मिलती है जो डटे रहते है
आइए जाने कुछ लोग जो अपना लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत में डटे रहे और सफलता पाई
* मैंने ग्रेजुएशन पूरा नही किया। - बिल गेट्स
* मैं बचपन में जूते सिलता था - अब्राहन लिंकन
* मैं होटलों में सर्व करता था - ओबरॉय
* मैं बस कंडक्टर था। - रजनीकांत
*मैंने पेट्रोल पंप पर काम किया - धीरूभाई अंबानी
* मैं दसवी क्लास में फेल हो गया - सचिन तेंडुलकर
मैं बेंच पर सोया और दोस्त से रोजाना 20 रुपये उधार लेकर फिल्म सिटी पहुंचता था - शाहरुख खान
* अपनी फुटबॉल ट्रेनिंग की फीस भरने के लिए मैं चाय सर्व करने का काम करता था - लियोनल मैसी
और। सबसे बड़ी जो सबको चौकने वाला है जो देश के लिए एक मिसाल कायम किया जिसका ऋणी आज पूरा भारत देश रहे है और रहेंगे
उसको हमे सलाम है
जिसकी मिसाल का फतह हमेशा लहराता रहेगा वह है
डॉ . बी . आर . आंबेडकर जी
* मुझे स्कुल मे पढ़ने कि इजाजत नही थी और मैंने भारत देश का संविधान लिख दिया - डॉ . बी . आर . आंबेडकर
ये सब जुनून ही तो है जो महान बना दिया और महान क्या किया
लोग छोटा या बड़ा नही होता
अगर होता है तो छोटी सोच
सब लोग अपना मंजिल पा सकते है
पर
सच्ची निष्ठा और आत्मविशवास के साथ किए जाए तो
------------------------------------------------------------------------
English translation
On hearing the word passion, there is a passion and passion inside us
Passion lies inside every people
To do something
But people turn right
People definitely try to achieve the goal but
Success is for those who persevere
Come, let some people who work hard to achieve their goal and get success
* I did not complete graduation. - Bill Gates
* I used to sew shoes as a child - Abraham Lincoln
* I used to serve in hotels - Oberoi
* I was a bus conductor. - Rajinikanth
* I worked at a petrol pump - Dhirubhai Ambani
* I failed class X - Sachin Tendulkar
I slept on the bench and used to borrow 20 rupees daily from a friend to reach the film city - Shahrukh Khan
* I used to serve tea to pay my football training fees - Leonel Massey
Su The biggest one who is alert to everyone, who has set an example for the country whose debtors have been and remain the entire country today.
We salute him
The example of which is always waving is
Dr. B. R. Ambedkar
* I was not allowed to study in school and I wrote the Constitution of India - Dr. B. R. Ambedkar
It is all passion that made great and what great
People are not small or big
Little thought if it happens
Everyone can find their destination
But if done with true loyalty and confidence
Share & follow me
Jay bhim
ReplyDelete