छत्तीसगढ़ को भौगोलिक स्थिति

भौगोलिक स्थिति (Geographical Location)

  • अक्षांश (Latitude) -17°46' N/उ. To/से 24°5'N/उ.
  • देशांतर (Longitude) -80°15' E/पू. To/से 84°24'E/पू.
  • राज्य का क्षेत्रफल µ1,35,192 वर्ग किमी. (देश के कुल क्षेत्रफल का 4.14 प्रतिशत एवं
    मध्य प्रदेश के कुल क्षेत्रफल का 30.47 प्रतिशत)
  • राज्य के ज़िले, जिनसे कर्क रेखा गुज़रती है -03 (कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर)
  • राज्य के ज़िले, जिनसे भारतीय मानक समय रेखा (IST) गुज़रती है -07 (सूरजपुर, कोरबा जांजगीर-चांपा, बलौदाबाज़ार, महासमुंद, गरियाबंद, बालोद)
  • राज्य की कर्क रेखा एवं आई.एस.टी. का मिलन बिंदु -सूरजपुर (अन्य स्रोतों में कोरिया)
  • क्षेत्रफल के आधार पर देश में स्थान -10वाँ
  • राज्य की पूर्व से पश्चिम की चौड़ाई -435 किमी.
  • राज्य की उत्तर से दक्षिण की लंबाई -700 से 800 किमी.
  • राज्य से सटे राज्यों की संख्या -7
  • अन्य राज्यों से सटे ज़िलों की संख्या -18
  • सर्वाधिक राज्यों से सटे ज़िले -02 (बलरामपुर व सुकमा)
  • 2 राज्यों की सीमा को स्पर्श करने वाले ज़िले -03 (जशपुर, राजनांदगाँव, बीज़ापुर)
  • छत्तीसगढ़ की सबसे लंबी सीमा छूने वाला राज्य -ओडिशा
  • छत्तीसगढ़ की सबसे छोटी सीमा छूने वाला राज्य -आंध्र प्रदेश
  • छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा भू-आकृतिक प्रदेश -छत्तीसगढ़ का मैदान
  • छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा एवं सबसे ऊँचा भू-आकृतिक प्रदेश   -जशपुर-सामरीपाट
  • छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अपवाह तंत्र -महानदी अपवाह तंत्र 
  • छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा अपवाह तंत्र -नर्मदा अपवाह तंत्र
  • छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मृदा समूह -लाल-पीली मृदा
  • छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा मृदा समूह -लैटेराइट मृदा
  • छत्तीसगढ़ का जलवायु -उष्णकटिबंधीय मानसूनी
  • छत्तीसगढ़ का चेरापूूंजी -अबुझमाड़
  • छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक ठंडा स्थान -मैनपाट (सरगुजा)
  • छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक गर्म स्थान -चांपा
  • छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शैल समूह -आर्कियन
  • छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा शैल समूह -दक्कन ट्रेप
  • छत्तीसगढ़ की सबसे ऊँची चोटी -गौरलाटा (1225 मी.)
  • छत्तीसगढ़ की सबसे लंबी नदी -महानदी (858 किमी.)
  • छत्तीसगढ़ मे बहने वाली सबसे लंबी नदी -शिवनाथ (290 किमी.)
  • छत्तीसगढ़ का शिमला -मैनपाट

Comments

Popular posts from this blog

कशमकश जिन्दगी की

Boring life

Perfect life

Happy New Year

बेजुबान

नवदुर्गा का महत्त्व

The River

बॉलीवुड के महानायक

SAIL recruitment 2020

दौड़ना