शहीदों का नमन

उस पिता जी जो बार बार नमन है 
उस मां जी को शत शत प्रणाम है 
उस भाई और बहन को प्रणाम है 
और उस शक्ति रूप नारी को प्राणाम है जो उसके 
जीवनसाथी बनी है , 
मैं सब सोच रहा हु या में उसके जगह में अपने आप को रख कर देख रहा , पता नही हम एक पल भी नही रह पाए 
उस मां का ममता कैसी होगी जो गोद में खिलाए , प्यार किए
उस बाप का क्या हाल होता होगा जो उनको चलना सिखाया होगा , वो भाई वो बहन का क्या हाल होता होगा जिसके साथ साथ खेलना , कूदना पढ़ाई , लड़ाई , साथ रहना ,
हर साल के होली , दिवाली में उसका आने का इंतजार करना , उस बहन अपने रक्षाबंधन में उसका इंतजार करना , और ये सब ऐसा इंतजार है की आंसू भी गवाही दे चुका होता है आंसू सुख चुके होते है , आंखो में एक झलक देखने की चाह , उसके जो अर्धांगिनी बनी है , उनका दिल कैसी होगी की हर एक पल उनके लिए तड़पना हर एक पल कैसे कटती होगी , 


 घर के चारो दिशा , हवाई हर एक दीवार , हर एक आहट में बसे उसको बस एकटक याद दिलाना , उस मिट्टी की सुगंध में हर एक पल का महक होना , शायद यही वो लोग है जो इंसान के रूप में साक्षात भगवान का रूप है ,
और ऐसा साहस और शक्ति सिर्फ और सिर्फ भगवान में ही होता है , और उस इंसान का दिल मां पापा जीवन साथी के लिए कैसा पत्थर दिल बनाने पड़े होंगे , कितना दिन सिर्फ याद और दर्द में बीता होगा , हर पर उसको लगता होगा की काम पापा जी मां जी अपने जीवनसाथी को मिल देख पता , या देख भी पाऊंगा या नहीं करके सोचता होगा , एक पल पता चलता है उसको की बाप बन गए उनका बेटी पैदा हो गई , शायद लोग जन्नत की बात करते है स्वर्ग की बात करते है , अब समझ आया उसके लिए यही स्वर्ग है यही जन्नत है , और यही मन में रहता होगा की कास मैं कान जन्नत को देख पाऊंगा कास मैं अपने जन्नत जाकर पाऊंगा कास मैं अपने जन्नत जाकर सभी से मिल पाऊंगा ,

उस इंसान का किरदार एक पल महसूस करने में आंख भर आई , सीने में घुटन होने लगा , जिंदगी रूक जा गया था , 
लेकिन अब सोचता हु की उस का दिल कैसे होगा , उसका पापा जी का जान कैसा होगा ,उनका मां जी का ममता कैसा होगा , उनका जीवनसाथी का दिल और तड़प कैसे होगा उनका बेटी बेटा का जान कैसे होगा , सोचने भर में दो पल के लिए शरीर को अधमरा बना दिया , 


मैं उस इंसान की बात कर रहा हु जिसके बेटा फौज में है , जिनके बाप फौज में है , जिनके पति फौज में है जिनके भाई फौज में है जो देश की रक्षा के लिए अपने जन्नत को छोड़ कर वतन के रक्षा के लिए अपने जान तक दाव में लगाए है , उनको ये भी नही पता की अपने घर जा पाएंगे , मां को देख पाऊंगा मां जी के गोद में सो पाऊंगा , पापाजी को गले लगा पाऊंगा , बहन से भाई से मिल पाऊंगा , अपने कलाई में रखी बंधवा पाऊंगा , और अपने जीवनसाथी जो अपने पल्लू में यादें समेटे हुए इंतजार कर रही उनके साथ दो पल बिता पाऊंगा , इतना कुछ जाने के बाद सच्ची लगन , सच्ची मेहनत ,सच्ची ईमानदारी के साथ देश की रक्षा में डटे है ये साहस कैसे आती होगी , ये हिम्मत कहा से लाते होंगे , क्योंकि उनसे साक्षात शक्ति का ही दूध पिया है , असली जिंदगी में देखा जाए सुपर हीरो यही है , साक्षात भगवान रूप है जो ये साहस है 
उनके लिए जो भी कुछ कर पाओ कम ही है 

अगर आप लोगो को थोड़े से भी मौका मिले इन लोगो का मदद और सहारा का तो जरूर से अपने हाथ खुशी से फैलाना 
बचपन से पढ़ते आए है शाहिद हुए है दो पल याद कर लेते है 
पर फैमिली का क्या हाल होता होगा , हो हर एक पल घुट घुट के जिए होंगे असल में देखा जाए जो असली साहस और शक्ति रूप यही है 

शहीदों के नाम पर एक ने अपने 24 साल का बेटा खोया , उनका फैमिली कैसे जीवन कटा होगा , पर इतना है एक मां ने शक्ति रूप लिया होगा एक बाप ने हिम्मत दिखाई होगी की मैने एक देश की रक्षा के लिए बेटे पैदा किया 
हम लोगो को शर्म आती है की जब 15 august or 26 January आती है जब याद कर लिए कुर्बानी बाकी दुनिया में देश की बात आती है तो बस मैच होगा तो देश मेरा देश आता है और बाकी कुछ नही है , शायद अब दुनिया केवल और केवल दिखावे का हो गया है बस और सच्ची देश भक्ति बचा तो उन फौजी है उनके परिवार पता नही कितने साल हो गए होंगे दिवाली नहीं बनाई होगी कितने साल होली या कोई त्योहार बनाई होगी , जितने सालो में खुशियां उनके दरवाजे में दस्तक दिया होगा ,

जरा सोच के देखिएगा एक पल उनके किरदार में अपने आप को रख कर सोचिएगा 

Comments

Popular posts from this blog

कशमकश जिन्दगी की

Boring life

Perfect life

Happy New Year

बेजुबान

नवदुर्गा का महत्त्व

The River

बॉलीवुड के महानायक

SAIL recruitment 2020

दौड़ना