प्यार का दर्द 03

में अपना दिल का बात बताता उनको की 
मैं आपके बिना नहीं रह पा रहा और रहना भी नही है 

वो एक पल में मेरा हर चीज हो गई है 

मेरा फैमिली के बाद दूसरा वो है जिससे इतना लगाव और प्रेम हुआ , उनका हर बार मेरा इग्नोर करना मुझे दर्द तो होता है

 किसी और के साथ एक अजनबी की तरफ बिहेव करना 
चलो इतना तो जान गए की हम जरा से भी आपके लिए important नही है 

शायद सब के पीछे मेरा गलती है 

जो मुझे आपसे प्रेम ही गया और आपको हर तरफ से खुशी और साथ देना चाहा या आगे आपके साथ चलना चाहा 

हर बार मेरा साथ ना दे कर किसी दुसरे को कुछ ज्यादा इंपोर्टेंट देना और वो भी आपको पता हों की सामने वाला आपके लिए कितना मरता है 

उनको देखा रहे , चलो आज फाइनल आपसे प्यार का इजहार करने वाला था अब लगता हैं
 की कोई फर्क पड़ने वाला नही हैं क्योंकि उनके दिल में कोई और है 
तो आज मैं आपका काम आसान कर देता हु 
आज से आपसे जितना हो सके दूर हो जाऊंगा जी देखना 
दिल से इतना दूर मुझे बहुत तकलीफ होता है 
आपको किसी के साथ देखना और वो भी आप स्वाम उनके साथ जाकर कर चिपक रहे हो , 

आपका नज़र को हर बार पड़ा मेरा तो नेम ही नहीं हैं आपके आंखो में , और किसी और के लिए प्यार झलकता हैं, ओके जी all the best 
अच्छी बात है 
अब से मेरा ना मैसेज आयेगा ना कॉल , में जिस हाल में हु वैसा ही टिक हु , 

क्योंकि आपके सामने मेरा वैल्यू 0 है ओनली o , मुझे अपना तमसा नही बनाना है जी 

तो लूंगा तड़प लूंगा पर आपके दिल के हटाने का पूरा कोशिश करूंगा , 

सच कहा था में दिल है ही नही 
शायद आज मैं आपको प्रपोज कर भी दूंगा 

तो 100 नेगेटिव रिस्पाउंस आयेगा क्योंकि आपके दिल में कोई और है , 
अब कहा हो ,किसके साथ हो , क्या कर रहे , 
अब कुछ नही जानना 

Comments

Popular posts from this blog

कशमकश जिन्दगी की

Boring life

Perfect life

Happy New Year

बेजुबान

नवदुर्गा का महत्त्व

The River

बॉलीवुड के महानायक

SAIL recruitment 2020

दौड़ना