प्यार में टाइम का महत्व
मेरे से बात करने का समय क्या मांग लिया अपने तो मेरा वजूद और कीमत बता दिया की , आपके लाइफ में मेरा कितना वैल्यू है
फार्मलिटी मत निभाइए
मैने हर बार तेरे सामने झुका बिना गलती के हजारों सॉरी मांगा , क्योंकि मुझे रिश्ता निभाना था , तुम्हारे साथ रहना तब, हर बार की तरह हजारों बातो को अनसुना कर आपसे साथ था , यह मंत्री , टीचर , डॉक्टर सब जॉब करते है बड़े से बड़े लोग सब अपने चाहने वालों के लिए थोड़ा बहुत समय निकल ही लेता है , 4 से 5 दिन से आपने हर रोज 24 में 5 मिनट के लायक नही समझा ,
तो टिक है मैं आपका 1 मिनट क्या 1 सेकेंड भी मेरे कारण बर्बाद नही होने दूंगा , 1 सेकेंड भी आपको परेशान नही करूंगा , आपके लिए कितना प्यारा लाइन लिखा था सुबह की वो मेरे से गुस्सा क्यों कर थे आप समझाओ करके , पर मेरे लिए शायद मैम मेरा प्रेम पूरी तरह से मर चुका है , या अब लगता है की कुछ नही बचा
थैंक यू मैम आप जो मेरे को समझे उनके लिए ,
और उनको भी
शुक्रिया
जो इतना सारा प्यार दिया था , मेरे लिए काफी है ,
मेरा दिल सिर्फ उन्ही के लिए धड़कता है , और उन्ही का ही रहना चाहता हु
Comments
Post a Comment