प्यार में धोखा
मुझे पहले लगा तुम्हारा उदास और मायूस चेहरा मेरे कारण है, अब पता चला कि मेरे कारण नही उनके लिए हो जिसके लिए तड़प रहे था , की वो प्यार करे , वो पास आए , मेरा तो कोई पड़ा नही तुमको , आज मेरे लिए तुम्हारे पास समय नहीं है जो तुम्हारे लिए हमेशा avalibale रहता हु , पर क्या मिला , बस समय कटा और कुछ नही , और अभी भी क्या कर रहा हु तो कुछ है ही नही, जब तक हो तब तक हो , फिर चली जाओगे एक दिन हमेशा अकेला छोड़ के , मेरे पास में हो तो न तुम दिखते हो न बात करते हो , ऐसा लगता है मानो तुम यहां हो ही नही , , एक दिन जाना ही है तो अभी क्यों , और क्यों बात करू तुमसे क्या मिलेगा अब , बस मेरे से समय काट कर , तुम बोलते हो ना , तुम्हारा क्या बिगड़ा है , तुम तो जी लिए यार , फैमिली है , सब है , लेकिन मेरा क्या ,
मेरा लाइफ तो अभी शुरू हो रहा है , और शुरू होते ही , ऐसा तकलीफ मिला , कोई बात नही , तुम मेरे को देखे बिना खुश ना टिक है , मेरे से बात किए बिना खुश हो टिक है , मेरे से दूर रख कर खुश हो ना तो टिक है , बस ढोंग मत किया कर ,
में ही फालतू तुम्हारे लिए मारा जा रहा ,
लेकिन अब केसा नही होगा , सुन लो , आप अपने रास्ते और में अपने रास्ते , कोई बात नही बोलते हो ना 1 या 2 महीने बाद भूल जाओगे , टिक है , अभी से मुझे कोई। मतलब नही है , में जैसा भी हु अपने जगह टिक हु , अब जो होगा देखा जायेगा , लाइफ बहुत बड़ी है ,
कोई रहे मेरे पास या ना रहे अब क्या फर्क पड़ता है ,
मैं अब से खुल के जीना चाहता हु अपना लाइफ अपनी तरह बड़ी खास है जिंदगी मेरा
अपना लाइफ है यार तो किसी की गुलामी या किसी दूसरे में खुशियां क्यों ढूंढना और जो मेरा खुशियां से मतलब नही है तो , उनको अपने खुशियों में शामिल क्यों करू
लोगो को टाइम नही लगता है कब बदल जाए ,
अच्छा हुआ , प्यार कर के देख लिया , विस्वास कर के देख लिया , निभा के देखा लिया , उम्मीद लगा के देख लिया , और सबसे बड़ी बात उनसे प्यार जता के भी देख लिया , अब और नही , जिसको आना होगा आए , नही तो भाड़ में जाए हमे अब किसी का परवाह करना छोड़ दिया , अपना लाइफ है अब अपने हिसाब से जीना है
बिंदास है , घमंड है ना तुमको , की मेरे बिना नही रह सकता , अब देख तेरे सामने दिखाता हु , तेरे बिना खुश कैसे रहता हु देख , जिसके लिए लिख रहा हु वो समझ ही गया यही सोचूंगा की में मार गया या नया जन्म समझूंगा या वो मेरे लिए मार गई ,
Comments
Post a Comment