हमर लैब 70 प्रकार की खून की जांच 50 रुपए से भी कम में
हमर लैब, 70 प्रकार की खून की जांच 50 रुपए से भी कम में राजधानी में प्रयोग सफल होने के बाद हर जिले में लागू करेगा छत्तीसगढ़ प्रदेश ने एक हमर लैब का एक पैथालॉजी लैब शुरू करने जा रही है , जिसमे 40 से 70 प्रकार का ब्लड टेस्ट वो भी 50 रुपए में ही सकता है , 2 महीने में लगभग शुरू हो जाएगी हमर लैब जिला अस्पताल में शुरू होगी जिसमे जिला अस्पताल के लैब को ही हमर लैब में डेवलब किया जाएगा इस लिए जरूरी और एडवांस मशीन लगाई जाएगी , निजी अस्पताल में 400 से 1200 तक लगता है हमर लैब से 50 से कम का खर्चा में 70 प्रकार का खून चेक होगा इस तरह हो रही जांचः हमर लैब में ब्लड ग्रुप , डायबिटीज , लिवर , किडनी , युरीन के अलावा जापानी इंसेफेलाइटिस , हेपेटाइटिस ए , बी व सी , हिमेटोलॉजी , बायो केमेस्ट्री , माइक्रो बायोलॉजी , सेरोलोजी समेत 90 जांच हो रही है । जिले में खुलने वाली लैब में सभी जरूरी जांच की जाएगी । लोगों को निजी लैब जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी हम सभी जिलों में हमर लैब खोलने जा रहे हैं । इसमें कोई भी व्यक्ति 50 रुपए से कम शुल्क में 70 प्रकार ...